हरियाणा के नारनौल में अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की ओर से गुरुवार रात को कैंडल मार्च निकालकर हिसार के 16 वर्षीय गणेश नामक युवक की हत्या का विरोध जताया गया। वहीं हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग भी समाज की ओर से की गई। कैंडल मार्च वाल्मीकि सभा से शुरू हुआ, जो महेंद्रगढ़ रोड पर बनी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक गया। इस मौके पर महावीर वाल्मीकि ने बताया कि हिसार में वाल्मीकि समाज के 16 वर्ष के युवा गणेश वाल्मीकि की पुलिस द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं उसके परिवार वालों को महिलाओं को भी पीटा गया। इस पूरे मामले के बाद भी आरोपी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद, प्रदेश महासचिव ललित कुमार जेदिया, जिला के अध्यक्ष मनोज बोयत, राजेश नांगल सिरोही, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ राधेश्याम, महेंद्र गोयत, राहुल, केशव, हरीश, आशुतोष वाल्मीकि, सुभाष कामरेड, नरेश मास्टर, संजय, कृष्णा तोबड़ा, शेर सिंह, कुलदीप आदि ने बताया कि सोशल मीडिया पर सबके सामने वीडियो वायरल की जा चुकी है। न्याय दिलाने की गुहार लगाई उन्होंने कहा कि उनको हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह से निवेदन है कि इस हत्या पर कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाए। वाल्मीकि समाज पर हो रहे हैं अत्याचार पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज हमेशा से संविधान पर भरोसा करती आई है और संविधान से ही न्याय दिलवाया जाए, ताकि समाज में और अत्याचार पर अंकुश हो।
नारनौल में गणेश की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च:सरकार से परिवार को न्याय व दोषियों को सजा दिलाने की मांग
1
previous post