हरियाणा के नारनौल में अज्ञात चोर गुजरात पुलिस में कार्यरत एएसआई के मकान से एक लाख अस्सी हजार रुपए नकद के अलावा लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत अहमदाबाद में एएसआई के पद पर कार्यरत रतन सिंह ने बताया कि उसने निजामपुर रोड पर कमानिया कोटन मिल के पीछे नहर के पास उसने मकान बनाया हुआ है। नौकरी के सिलसिले में वह तथा उसका पूरा परिवार गुजरात के अहमदाबाद में रहता है। जिसके कारण उनके नारनौल वाले मकान का ताला बंद था। 16 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों उसके मकान का लोहे का दरवाजा तोड़कर उसमें घुस गए। जिसके बाद उन्होंने मकान से चोरी कर ली। अगली सुबह उसके पड़ोसियों ने जब दरवाजा टूटा देखा तो इसकी सूचना उनको दी। सूचना मिलने के बाद वह 18 जुलाई को घर पर पहुंचा। जब वे घर आए तब उन्हें दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर आते ही उसने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। उसने जब मकान को चैक किया तो पाया कि चोर उसके घर से एक लाख 60 हजार रुपए नकद के अलावा चार जोडी चुटकी चांदी की, पाजेब तीन जोडी चांदी की, एक एक सोना चांदी की अंगूठी, तथा सोना की दो कंठी, दो जोडी कानों की सोने की झुमकी, तथा मकान की असल रजिस्ट्री, एक कोरा स्टाम्प 10 रुपए का जिस पर प्रार्थी की पत्नी कांता देवी के हस्ताक्षर किये हुए थे, तथा मोटर साईकिल के कागजात चुरा लिए।
नारनौल में गुजरात पुलिस के मकान से लाखों की चोरी:बंद मकान से एक लाख 80 हजार रुपए तथा जेवरात चुरा ले गए चोर
1