नारनौल में गैंगवार, तीन गाड़ियों में की गई तोड़फोड़:सभी में हुआ नुकसान, पुलिस ने लिया कब्जे में, बदमाश मौके से फरार

by Carbonmedia
()

हरियाणा में नारनौल के अटेली कस्बा में कुछ युवाओं द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। इस बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस बारे में किसी की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। मामला गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। अटेली कस्बा में बीती शाम को एक बूलेरो गाड़ी श्रीकृष्णा इंटरप्राइज के सामने आकर रुकी थी। उसके पीछे एक कैंपर गाड़ी भी आकर खड़ी हो गई। बताया गया कि कैंपर ने जानबूझकर बूलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद बूलेरो में सवार युवक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए। कुछ ही पलों में कैंपर के पीछे 10 से 12 युवक लोहे की नलकी लेकर पहुंचे और मौके पर खड़ी बूलेरो पर हमला बोल दिया। बाजार में मौजूद लोगों के अनुसार, तोडफ़ोड़ करने वाले युवक बूलेरो में सवार युवकों का पीछा करते हुए आए थे। बूलेरो गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त हमलावर युवकों ने बूलेरो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं, दुकान के सामने खड़ी अटेली गांव निवासी पवन कुमार की स्विफ्ट कार व एक अन्य गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। अचानक हुए इस हमले से आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गए और इधर-उधर भागने लगे। दुकानदार पवन ने बताया कि बूलेरो व कैंपर दोनों गाडिय़ां रेवाड़ी की ओर से आई थीं और तोडफ़ोड़ के बाद कैंपर गाड़ी मौके से फरार होकर दोबारा रेवाड़ी की दिशा में निकल गई। पुलिस ने गाड़ियों को लिया कब्जे में घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त तीनों गाडिय़ों को कब्जे में लेकर थाना परिसर में ले आई। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बूलेरो व कैंपर से संबंधित युवक अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं और दोनों पक्षों में पहले से आपसी रंजिश चल रही है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावर युवकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। घटना से बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment