हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी रोड के पास से एक व्यक्ति ने एक चोर को पकड़ा है। वहीं उसका एक साथ मौका पाकर वहां से भाग गया। जिसको उसने पुलिस बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर रात को करीब दो बजे उसके मकान में घुस गया था। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला पुरानी मंडी निवासी अजीत ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने पुरानी मंडी में नांगल चौधरी रोड पर एल वन के नजदीक अपना मकान मनाया हुआ है। बीती रात को जब वह घर पर सो रहा था तो करीब दो बजे उसको आवाज सुनाई दी। इस पर वह जग गया। जागने के बाद उसने घर पर देखा तो उसके मकान में दूसरी मंजिल पर बने उसके आफिस के अंदर एक व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा हुआ था। परिजनों की मदद से पकड़ा वहीं दूसरा व्यक्ति उसकी सहायता के लिए नीचे खड़ा हुआ था। घर में घुसे हुए व्यक्ति को उन्होंने परिवार के सदस्यों की मदद से पकड़ लिया। जिसके बाद उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अटेली के गांव खेड़ी निवासी बताया। वहीं दूसरे नीचे खड़े हुए व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया तो वह वहां से भाग गया। जिसके बाद उन्हाेंने व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इस पर उन्होंने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया तथा उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
नारनौल में घर में घुसे दो चोर, एक को पकड़ा:पुलिस के हवाले किया, अटेली का रहने वाला, दूसरा भागने में हुआ कामयाब
1