हरियाणा के नारनौल में निजामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला अपने ससुराल से पीहर रेवाड़ी के खोल जा रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों काे सौंप दिया। महेंद्रगढ़ जिला के गांव बायल निवासी करीब 70 वर्षीय चमेली देवी निजामपुर रेलवे स्टेशन से सुबह रेवाड़ी की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर अपने पीहर रेवाड़ी जा रही थी। जब वह ट्रेन में चढ़ने लगी तो उसका पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गई। इससे उसको काफी चोटें लगी तथा वह साइड में पटरियों पर पड़ गई। इसके बाद ट्रेन आगे चली गई। ट्रेन जाने के बाद आसपास के लोगों ने उसको उठाकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया। इस बारे में जीआरपी चौकी प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि परिजनों का कहना है कि मृतका का मानिसक संतुलन सही नहीं था। वह घर से अपने पीहर जाने के लिए निकली थी। उसकी मौत चढ़ते समय हुई या वह ट्रेन के आगे आई। इस बारे में ड्राइवर के बयान के बाद ही पता चलेगा।
नारनौल में चढ़ते समय ट्रेन से गिरी महिला, मौत:ससुराल से जा रही थी अपने मायके रेवाड़ी, लोगों ने उठाया पटरी से
3