हरियाणा के नारनौल में चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाकर उसमें से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात तथा हजारों रुपए की नकदी चुरा ली। इस बारे में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में अटेली थाना के गांव रामपुरा नावदी निवासी रविंद्र ने बताया कि बीती रात को अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए। जिसके बाद उन्होंने अलमारी व संदूक का ताला तोड़ दिया। वहां से उन्होंने दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक पैंडल सोने का, एक जोड़ी सोने की बाली, सात जोड़ी चांदी की पाजेब चुरा ली। वहीं चोर करीब 40 हजार रुपए नकद तथा बच्चों की एक गुल्लक भी चुराकर ले गए। सुबह इस घटना के बारे में उनको पता चला।
दूसरे घर में भी की चोरी वहीं दूसरी ओर चोरों ने इसी रात को पास लगते हुए रमेश कुमार के घर भी चोरी की। यहां से चोर जंगला तोड़कर घर के अंदर घुसे। जहां से चोरों ने एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक कंठी, एक सोने की अंगूठी के अलावा पांच चांदी की अंगूठी, पांच जोड़ी चांदी की पाायल, 15 चुटकी व 35 हजार रुपए नकद चुरा लिए। पुलिस को शिकायत देकर उन्होंने चोरों को तलाश कर सामान बरामद करने की मांग की है।
नारनौल में चोरों ने दो मकानों से की चोरी:लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपए नकदी चुरा ले गए
2