हरियाणा के नारनौल में चोरों ने सात दुकानों को अपना निशाना बनाकर वहां से हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए। वहीं चोर दो हजार रुपए की नकदी भी चुराकर ले गए हैं। इस बारे में पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शहर के सिंघाना रोड बाईपास पर चोरों ने बीती रात को पांच दुकानों का ताला तोड़ा तथा दो दुकानों का शटर उखाड़ दिया। यहां पर चोरों ने सैनी ज्यूस कार्नर, सैनी मिष्ठान भंडार, मुकेश रसगुल्ला भंडार, सैनी आटा चक्की, ईश्वर इन्वर्टर बैटरी तथा एक सब्जी की दुकान से चोरी की। दुकानों से यह सामान हुआ चोरी सैनी ज्यूस कार्नर के गौतम सैनी ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से एक इन्वर्टर बैटरी, एक रसोई गैस सिलेंडर, एक ज्यूसर ग्राइंडर तथा करीब 500 रुपए नकद चुरा लिए। वहीं मुकेश रसगुल्ला भंडार से दो रसोई गैस सिलेंडर, एक ज्यूसर ग्राइंडर, सैनी आटा चक्की का केवल ताला ही तोड़ पाए। यहां चोरों को कुछ भी सामान नहीं मिला। सब्जी की दुकान से भी चोर केवल 500 रुपए ही चुरा पाए। सैनी मिष्ठान भंडार से चोर शटर तोड़कर सिलेंडर चुरा ले गए। इन्वर्टर बैटरी की दुकान से भी चोरों ने शटर तोड़कर पुराने इन्वर्टर व बैटरी चुरा लिए। सुबह दुकान खोलने आए तब पता चला गौतम सैनी ने बताया कि चोरी की घटना उन्हें सुबह पता चली। जब वे दुकान खोलने के लिए आए तो उनको दुकान के ताले टूटे हुए मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई तथा जांच शुरू कर दी।
नारनौल में चोरों ने सात दुकानों के तोड़े ताले:इन्वेर्टर-बैटरी, सिलेंडर समेत हजारों रुपए का सामान चुराया, कुछ नकदी भी चुरा ले गए
1