हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी थाना के गांव में चोरों ने एक स्कूल को अपना निशाना बनाया। यहां से चोरों ने स्कूल में रखे टेब, मोबाइल फोन तथा अन्य रिकार्ड चुरा लिया। इस बारे में स्कूल के हेड मास्टर ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल प्राइमरी स्कूल रायमलीकपुर के हेड मास्टर सांवलराम ने बताया कि बीती रात चोरों ने स्कूल में चोरी कर ली। सुबह जब स्टाफ स्कूल में पहुंचा को स्कूल के दो कमरों के दरवाजे खुले हुए मिले। वहीं आफिस का दरवाजा भी खुला हुआ था। चोरों ने स्कूल के कार्यालय में लगी बायोमेट्रिक मशीन व वाईफाई तोड़ रखा था। इसके अलावा चोरों ने स्कूल दस्तावेजों को भी इधर-उधर किया हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने स्कूल से दो गेलेक्सी टेब मोबाइल, टेब के तीन चार्जर के अलावा कार्यालय रिकार्ड के दस्तावेज चुरा लिए। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
नारनौल में चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना:टेब, मोबाइल, चार्जर सहित स्कूल का रिकार्ड चुरा ले गए, बायोमेट्रिक मशीन तोड़ी
1