हरियाणा के नारनौल में अटेली क्षेत्र के गांव राजपुरा में जोहड़ में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक तीन-चार दिन से घर से लापता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जोहड़ से निकलवाकर उसका नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। गांव राजपुरा निवासी करीब 35 वर्षीय महेश कुमार तीन दिन से घर से लापता था। बीते कल गांव के जोहड़ में ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जोहड़ से निकालने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को जोहड़ से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अटेली दमकल केंद्र फायर ऑपरेटर प्रदीप कुमार ने बताया कि दमकल केंद्र को सूचना मिली कि गांव राजपुरा के जोहड़ में एक व्यक्ति डूबा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला। मृतक व्यक्ति राजमिस्त्री का कार्य करता था। उसके दो बच्चे बताए जा रहे हैं।
नारनौल में जोहड़ में डूबने से व्यक्ति की मौत:तीन दिन से था घर से लापता, दो बच्चों का है पिता
5