हरियाणा के नारनौल में थार गाड़ी के ड्राइवर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव नीरपुर निवासी करीब 40 वर्षीय सोनू कुमार ने रेवाड़ी रोड पर एक सर्विस स्टेशन किया हुआ है। शुक्रवार शाम को वह सर्विस स्टेशन से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान रेवाड़ी रोड से जा रही नदी से थोड़ा आगे सामने से आ रहे थार गाड़ी के ड्राइवर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। चार लड़कियों का है पिता जिसके बाद परिजन उसको उपचार के लिए के लिए रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घायल युवक चार लड़कियों का पिता है।
नारनौल में थार गाड़ी ड्राइवर ने मारी बाइक को टक्कर:चार लड़कियों का पिता हुआ बुरी तरह घायल, रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती
3