हरियाणा के नारनौल से एक चोर दिन दहाड़े एक मेडिकल स्टोर में घुसकर उसमे से करीब 15 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गया। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। वहीं शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद लोगों में रोष है, जबकि पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। शहर के सेक्टर एक के पास शिव कॉलोनी में रविंद्र कुमार ने राशि मेडिकल स्टोर के नाम से एक दुकान की हुई है। शनिवार सुबह करीब दस बजे वह दुकान को बिना ताला लगाए ही बाइक से अपनी माँ को बस स्टैंड छोड़ने के लिए चला गया। इस दौरान एक चोर उसकी दुकान में घुस गया तथा उसने वहां से 15 हजार रुपए चुरा लिए। जिसके बाद वह वहां से भाग गया। इस बारे में दुकानदार रविंद्र ने बताया कि उसने सेक्टर एक के पास राशि मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान की हुई है। पास ही उनका मकान भी बना हुआ है। इस दुकान को वह दिन के समय खुला रखता है। आज भी उसने अपनी दुकान खोल रखी थी। सुबह करीब दस बजे उसकी माँ ने कहा कि वह उसको बस स्टैंड छोड़ आए। इस पर उसकी माँ उसको बस स्टैंड छोड़ने चला गया। उसने सोचा कि वह दुकान के शटर या ताला लगाएगा, इतनी देर में तो वह उसकी माँ को बस स्टैंड छोड़कर वापस आ जाएगा। जिसके कारण उसने दुकान के ताला नहीं लगाया। इस दौरान ही एक युवक उसकी दुकान में घुस गया तथा उसने दवाई व नकदी चुरा ली। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसकी दुकान से एक युवक बाहर निकल रहा है। इस पर उसने युवक को आवाज लगाई, लेकिन वह तेज-तेज भागने लगा। वह भी उसके पीछे भागा, मगर ठोकर खाकर गिर गया। जिसके कारण युवक वहां से भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके कैमरे चेक किए। जिसमें वह युवक गल्ले से पैसे निकालता हुआ साफ नजर आ रहा है। वहीं उसने काउंटर पर रखी दवाई भी उठा ली तथा उसको भी वह ले गया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस के अलावा सीआईए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा वहां पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। वहीं सेक्टर एक में अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। घटना की जानकारी लेने के लिए बार-बार पुलिस अधिकारियों से पूछा तो किसी ने भी घटना की जानकारी नहीं दी।
नारनौल में दिन-दहाड़े दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद:अंदर घुसकर कैश चुरा ले गया चोर, दुकानदार पकड़ने के लिए पीछे दौड़ा, VIDEO
1