हरियाणा के नारनौल में सीआईए पुलिस ने एक युवक से एक देसी पिस्टल तथा दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी युवक के ऊपर पहले से भी नौ मामले दर्ज हैं। इस पर यह दसवां मामला आर्म्स एक्ट का दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अदालत में पेश किया। इस बारे में डीएसपी हरदीप हुड्डा ने बताया कि सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि नांगल चौधरी क्षेत्र में एक युवक के पास अवैध हथियार है। वह किसी वारदात की फिराक में है। सूचना के आधार पर सीआईए ने नांगल चौधरी के नए बस स्टैंड के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां पर एक युवक मिला। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम गांव कालबा निवासी संजय कुमार बताया। पुलिस ने जब उसको चेक किया तो उसके पास एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास व लूट के नौ मामले दर्ज हैं। यह युवक पर दसवां मामला है। उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद अन्य खुलासा होने की भी संभावनाएं हैं।
नारनौल में देसी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार:आरोपी पर पहले भी हैं नौ मामले दर्ज, दो जिंदा कारतूस भी मिले
4