नारनौल में दैनिक रेलयात्री संघ ने भेजा दीपेंद्र को ज्ञापन:रोहतक के सांसद से रेल सुधार की मांग संसद में उठाने को कहा

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नारनौल में दैनिक रेलयात्री संघ ने आज रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के नाम एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने नारनौल में रेलवे संबंधी आ रही समस्याओं को संसद में उठाकर उनका समाधान करने की मांग की है। इसमें रोहतक से चलने वाली गाड़ी का भी जिक्र किया गया है। रेलयात्री संघ के प्रधान गणेश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सांसद को भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि अजमेर के मदार जंक्शन से चलकर रोहतक तक जाने वाली ट्रेन संख्या 09639 एकमात्र ऐसी ट्रेन है जो रोहतक को बाबा खाटू श्याम धाम के अंतर्गत आने वाले रिंग्स स्टेशन से जोड़ने का काम करती है। रोहतक से बाबा खाटू श्याम के जाने वाले भक्तों के लिए यह ट्रेन यातायात का सुगम साधन है, लेकिन वापसी में यह ट्रेन आम सवारियों के साथ-साथ खाटू धाम से रोहतक आने वाले भक्तों के लिए परेशानी का कारण उत्पन्न करने का काम करती है। उक्त एक्सप्रेस ट्रेन नारनौल से रेवाड़ी के अपने 51 किलोमीटर के सफर को सवा दो- ढाई घंटे में पूरा करती है, जबकि पैसेंजर ट्रेन से यही फासला मात्र 1 घंटे का ही है। ज्यादा ले रही है समय इसी प्रकार रेवाड़ी से आगे रोहतक जाने में भी बिना किसी सटीक कारण के अनायास ही समय की बर्बादी करती है। इसलिए इस एक्सप्रेस ट्रेन का समय प्रबंधन ठीक कर दिया जाए तो यह ट्रेन नारनौल-अटेली-रेवाड़ी को रेलमार्ग द्वारा रोहतक से जोड़ने का अच्छा साधन बन जाएगी तथा दूसरी तरफ रोहतक से खाटू धाम जाने वाले भक्तों के लिए भी सुगम यातायात का साधन बनने का काम करेगी। दैनिक रेल यात्री संघ नारनौल द्वारा 8 जनवरी 2025 को अपनी पहली मांग में मदार रोहतक के समय को सही करने के लिए रेल विभाग को पत्र लिखा था और वर्तमान तक इस ट्रेन के समय सुधार के बारे में कई बार रेल अथॉरिटी जिसमें रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे,मंडल रेल प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर को कई बार पत्र लिख चुके है लेकिन रेल मंत्रालय इस पर ध्यान नहीं दे रहा। आपसे आग्रह है कि उक्त ट्रेन के समय को सही करवा कर इसके नियमित संचालन की दिशा में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जींद तक किया जाए विस्तार वहीं इस ट्रेन का जींद तक विस्तार करवाया जाए। आपके ऐसा करने मात्र से ही दक्षिण हरियाणा सीधे रूप से हरियाणा के पूर्वी भाग से जुड़ जाएगा। दैनिक रेल यात्री संघ नारनौल उक्त ट्रेन की ऐसी समय व्यवस्था बता सकता है कि जिससे यह ट्रेन दूसरी ट्रेनों को प्रभावित किये बिना मौजूदा इस ट्रेन की समय व्यवस्था में थोड़ा सुधार करके जींद 11:45 पर ही पहुंच जाएगी। जिससे जींद से आगे माता वैष्णो देवी जाने का भी मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। ज्ञापन में मांग की गई है कि चंडीगढ़ से जयपुर जंक्शन वाया नारनौल नीमकाथाना, रिंगस एक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए ताकि हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ सीधा राजस्थान की राजधानी जयपुर से जुड़ जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment