हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से रेवाड़ी के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक पर कई केस दर्ज बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे में दो अन्य युवक घायल हो गए। रेवाड़ी-बिकानेर नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव सुजापुर के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से डिवाइड से टकरा गई। टकराने के बाद गाड़ी पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 व एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अटेली की सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक सुमित नामक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेवाड़ी का था रहने वाला रेवाड़ी शहर के मोहल्ला गुजरवाड़ा निवासी करीब 27 वर्षीय सुमित कुमार अपने साथी कुलदीप व यश के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रेवाड़ी से राजस्थान की ओर किसी कार्य से जा रहे था। वह गांव सूजापुर के समीप सड़क मार्ग पर पानी का जमा होने के कारण उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए दो बार पलटी खा गई। एम्बुलेंस से लाए अस्पताल इस घटना मे तीनों युवक घायल हो गए थे घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से अटेली की सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने चालक सुमित को मृत घोषित कर दिया तथा कुलदीप व यश को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव का नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अस्पताल में लग गई वाहनों की लाइन हादसे की सूचना मिलने के बाद रेवाड़ी से अनेक वाहनों में सवार 100 से अधिक युवा अस्पताल पहुंच गए। जिसके कारण अटेली अस्पताल के सामने वाहनों का जमावड़ा लग गया। वहीं नारनौल में भी इन वाहनों के कारण नागरिक अस्पताल के बाहर जाम लग गया।
नारनौल में नेशनल हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो, युवक की मौत:रेवाड़ी का था रहने वाला, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
2