नारनौल में पहुंचे राज्यसभा सांसद राजकुमार जांगड़ा:समाज के प्रतिभावान वकीलों, डाक्टरों, इंजीनियर व शिक्षकों को किया सम्मानित

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नारनौल में भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा द्वारा तलोट गांव में समाज के प्रतिभावान प्रतिभाओं के लिए एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रामचन्द्र जांगड़ा, सांसद (राज्यसभा) मुख्य अतिथि शिरकत की। अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश जांगड़ा, पूर्व आईएएस एवं विधायक आदमपुर द्वारा की गई।
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज जांगड़ा ने बताया कि समारोह में जांगिड़ ब्राह्मण समाज के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह जांगड़ा के साथ ही मलेशिया से उद्योगपति महेश जांगड़ा एवं जयपुर के उद्योगपति व सुप्रसिद्ध डाॅ. पूर्ण जांगड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। जांगिड़ ब्राह्मण समाज की जिला इकाई की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के होनहार नवांकुरों-छात्र-छात्राओं तथा डाॅक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक आदि को सांसद रामचन्द्र जांगड़ा एवं उनकी पत्नी कमलेश देवी द्वारा मंच पर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि उनके उत्साहवर्धन के साथ ही समारोह में भारी संख्या में मौजूद समाज की अगली पीढ़ी को मोटिवेट भी किया गया। समारोह में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से कहा कि शिक्षा जीवन ही नहीं अपितु किसी भी देश व समाज के लिए संजीवनी बूटी की मानिंद एक अतिमहत्वपूर्ण तत्व होता है। इसलिए हमें अपने बच्चों को उच्चत्तर व बेहतर शिक्षा दिलानी चाहिए। पृथ्वी पर शिक्षा ही वह अमूल्य तत्व है जो इंसान को पशु से अलग कर समाज-देश व दुनियाभर में सम्मान दिलाती है। शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। इसलिए शिक्षित बनिए और अपने देश, परिवार व समाज का नाम रोशन कीजिए। कार्यक्रम को भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह जांगड़ा के साथ-साथ जिलाभर के विभिन्न ब्लाक अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment