हरियाणा के नारनौल में प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी ने महेंद्रगढ़ जिले की युवा कार्यकारिणी गठित कर दी। पुनीत बुलान को जिला प्रधान का दायित्व सौंपा गया है, इनके साथ ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। विधायक मंजू चौधरी ने युवा जिला कार्यकारिणी को संगठन के विभिन्न दायित्वों से अवगत कराया तथा आमजन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का संदेश दिया है। एडवोकेट अभय सिंह गुर्जर ने बताया कि विधानसभा चुनावों के बाद युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान चलाया गया था। इन्ही सदस्यों को युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के चुनाव में मतदान की अनुमति दी गई है। महेंद्रगढ़ का प्रधान पद सामान्य कटेगिरी के लिए आरक्षित किया गया था। इसके लिए सात कार्यकर्ताओं ने नामांकन किया था, जिनमें हसनपुर निवासी पुनीत बुलान ने सामान्य कटेगरी से नामांकन किया था। ऑनलाइन मतदान प्रक्रिया में 655 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें 487 ने पुनीत को मत देकर विजेता बनाया है। धीरेंद्र कौशिक ने 163 वोट लेकर उप प्रधान का चुनाव क्वालिफाई किया है। इसके अलावा अजीत यादव ने जिला महासचिव मनजीता ने जिला सचिव का चुनाव जीता है। इसके बाद जिला प्रधान ने नांगल चौधरी हलके को पांचनोता, धोलेड़ा, बूढ़वाल तथा बलाह कला समेत चार ब्लॉकों में विभाजित करके ब्लॉक प्रधान नियुक्त किए हैं। नरेंद्र कुमार को नांगल चौधरी विधानसभा प्रधान निर्वाचित किया गया है। हंसराज गुर्जर को बलाहा कलां, पांचनोता से डॉ अशोक गुर्जर, बूढ़वाल से नीतीश कुमार तथा धोलेड़ा ब्लॉक से अखिलेश कुमार ने प्रधान पद का चुनाव जीता है। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के चुनाव में 18 से 35 वर्ष आयु के सदस्यों को मतदान के लिए अधिकृत किया है। विधायक मंजू चौधरी ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जल्द ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नारनौल में पुनित बुलान बने युवा कांग्रेस के प्रधान:राजीव मेहरानिया को मिली महासचिव की जिम्मेवारी, ब्लाक प्रधानों का भी हुआ चुनाव
9