हरियाणा के नारनौल में गांव पटीकरा से अज्ञात चोर बीती रात को हजारों रुपए के फव्वारा सेट चुरा ले गए। इसके अलावा चोरों ने तीन कट्टे जो के भी चुरा लिए। पीडि़त ने अभी इस बारे में पुलिस में सूचना नहीं दी है। वहीं गांव में हुई इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। गांव पटीकरा में पूर्व पंच जयप्रकाश के ट्यूबवेल से चोर बीती रात को चोरी कर ले गए। इस बारे में पूर्व पंच ने बताया कि सुबह जब वे ट्यूबवेल पर गए तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले ट्यूबवेल पर बने एक छोटे कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश की, मगर ताला हैवी होने की वजह से वे उसे नहीं तोड़ पाए। जिसके बाद उन्होंने किवाड़ों को तोड़ दिया। किवाड़ तोड़कर वे अंदर कोटड़ी में गए। जहां से उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि चोरों ने एक एकड़ का पूरा मिनी फव्वारा सेट चुरा लिया। इस फव्वारा सेट में कुल 49 फव्वारे लगे हुए थे। इसके अलावा सेट में एक लोहे की रॉड व एक रबड़ की नलकी भी होती है। इसमें से चोर राड निकाल ले गए। ऊपर लगी चिड़िया को तोड़कर वहीं छोड़ गए। उन्होंने बताया कि एक फव्वारा सेट की कीमत करीब 300 रुपए होती है। इस हिसाब से वे करीब 20 हजार रुपए से अधिक का नुकसान उनके कर गए।
नारनौल में पूर्व पंच के ट्यूबवेल से फव्वारा सेट चोरी:किसान को हुआ हजारों रुपए का नुकसान, ग्रामीणों ने जताया रोष
1