नारनौल में बरसात के दिनों में गहराई बिजली समस्या:इंडस्ट्रियल एरिया फीडर का बुरा हाल, सिटी सिक्स, पुल बाजार में लग रहे लंबे कट

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नारनौल में इन दिनों बिजली की समस्या बनी हुई है। शहर के अनेक मोहल्लों में लाइट घंटों गुल रहती है। वहीं अधिकारियों के फोन नहीं उठते हैं। ऐसे में लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। सबसे ज्यादा समस्या इंडस्ट्रीयल एरिया के सिटी सिक्स, पुल बाजार व सिटी फाेर में बनी हुई है। यहां पर रोजाना बड़े-बड़े अघोषित कट लग रहे हैं। बरसात के दिनों में शहर की बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। शहर के 33 केवी इंडस्ट्रियल एरिया फीडर के तहत आने वाले सिटी सिक्स, सिटी फाेर तथा पुल बाजार फीडर में समस्या ज्यादा हैं। यहां पर चार से पांच घंटे तक के लंबे कट लगातार लगते हैं। रविवार को भी दिन के समय इन फीडरों की बिजली कई घंटे गायब रही। दिन के समय पुल बाजार के पास दशमेश नगर की लाइट करीब सात घंटे नहीं आई। वहीं रात के समय पुल बाजार के पास ही मोहल्ला मीरा जी व पुरानी सराय की लाइट चार घंटे गुल रही इन मोहल्लों को हो रही ज्यादा परेशानी जिसके कारण इन फीडर के तहत आने वाले मोहल्ला नई सराय, रविदास मार्ग, पुल बाजार, मीरा जी, ईश्वर कालोनी, श्याम कालोनी, दया नगर, मोती नगर, सलामपुरा, पीर आगा, शिवाजी नगर, दशमेश नगर व मिश्रवाड़ा आदि मोहल्ले के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। नहीं देते कोई जवाब मोहल्ला दशमेश नगर के नीतेश गोयल ने बताया कि दशमेश नगर की लाइट रविवार को सुबह गई थी, जो शाम को पांच बजे आई। वहीं मोहल्ला मीरा जी पुरानी सराय के गणेश भारद्वाज ने बताया कि रविवार शाम को सात बजे लाइट गई थी, जो रात को 11 बजे तक भी नहीं आई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। उल्टे सीधे आते हैं मैसेज बिजली निगम ने शहर के लोगों को बिजली संबंधी जानकारी देने के लिए अलग-अलग फीडर के लोगों को व्हाट्सएप ग्रुपों से जोड़ा हुआ है। इन ग्रुपों में मैसेज करने वाले लोग उटपटांग मैसेज करते हैं। कई बार लिखते हैं कि तेज हवा आने से लाइट काट दी गई है, कई बार मौसम का हवाला देते हैं कि बारिश आ गई है, लाइट बंद हो गई है, कृपया शांति बनाए रखें। अधिकारी नहीं उठाते फोन यहां सिटी एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन कई वर्षों से एसडीओ यहीं लगे हुए हैं। ऐसे में वे लोगों के फोन तक नहीं उठाते। सरकारी नंबर पर घंटी करने पर उन्होंने कभी फोन नहीं उठाया। वहीं जेई कभी फोन उठा लेते हैं कभी नहीं। इससे लोग ज्यादा परेशान हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment