हरियाणा के नारनौल में अटेली बाईपास के पास नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बारे में घायल युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अटेली थाना में पुलिस को दी गई शिकायत में नारनौल के मोहल्ला कोलियान निवासी हरदयाल ने बताया कि बीते कल उसका 24 वर्षीय लड़का विकास अपने दोस्त राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी से दवाई लेने के बाद नेशनल हाईवे नंबर 11 से नारनौल आ रहे थे। वे अटेली बाईपास पर रोहताश कॉलेज के नजदीक पहुंचे तो रांग साइड में बाइक चलाते हुए तीन लड़के आए। उन्होंने अपनी बाइक से उसके लड़के की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका लड़का विकास तथा पीछे बैठा राकेश सड़क पर गिर गए। वहीं हादसे के बाद तीनों युवक बाइक सहित वहां से भाग गए। इससे उसके लड़के विकास तथा पीछे बैठे राकेश को काफी चोटें आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अटेली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गंभीर अवस्था के चलते उनको रेफर कर दिया गया। वे अपने लड़के को लेकर निजी अस्पताल में चले गए। जहां से भी दोनों को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। वहां पर राकेश को छुट्टी दे दी, मगर उनका लड़का अभी भी अस्पताल में भर्ती है। जिसके काफी गंभीर चोट आई हैं।
नारनौल में बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल:एक की हालत गंभीर, नेशनल हाईवे नंबर 11 पर अटेली के पास हुआ हादसा
1