नारनौल में बोले एचएसजीपीसी प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा:देश के निर्माण के लिए बच्चों को धर्म की शिक्षा देना बहुत सराहनीय

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नारनौल में सिख समाज के बच्चों को धर्म की शिक्षा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक माह चले इस कार्यक्रम के समापन समारोह में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा मुख्यातिथि रहे। शहर के मोहल्ला पीरआगा ​​स्थित बड़े गुरुद्वारे में शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा आयोजित गुरमत प्र​शिक्षण ​शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुरुद्वारे में गत एक माह से चल रहा था। जिसमें बच्चों को धर्म से जोड़ने सहित अन्य गतिवि​धियों का आयोजन किया गया। आज गुरमत प्र​शिक्षण ​शिविर के समापन पर गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन व लंगर का भी आयोजन किया गया। वहीं एक महीने इस ​शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। गुरमत प्र​शिक्षण के समापन पर बतौर मुख्य अति​थि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह ​झिंडा ने ​शिरकत की, वहीं वि​शिष्ट अति​थि के रूप में जगजीत सिंह दिल्ली रागी जत्था से पहुंचे। कार्यक्रम आंतरिक समिति सदस्य तजिंदर पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरदार सुरजीत सिंह आरोड़ा द्वारा किया गया। धर्म की शिक्षा देश के लिए आवश्यक इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह ​झिंडा ने कहा कि दो जून से 28 जून तक चले इस गुरमत ​प्र​शिक्षण में जिस तरह से बच्चों को धर्म की ​शिक्षा दी गई है यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य है और इनकों धर्म से जोड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी का प्रधान बनने के बाद आज यहां पहली बार आना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधान बनने के बाद मैं अब आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment