हरियाणा के नारनौल में अटेली और बेगपुर के ग्रामीणों में पिछले दो सप्ताह से चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है। बेगपुर के लोगों द्वारा इसको लेकर चार दिन पूर्व एसपी से मुलाकात की थी। वहीं इस मामले में लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री के पीए को भी घेरा था। अब अटेली के लोगों का कहना है कि इस जमीन पर लगे खेल स्टेडियम के बोर्ड को ठाकुर जी महाराज मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने हटा दिया। गांव बेगपुर में ठाकुर जी महाराज का मंदिर बना हुआ है। ग्रामीण व मंदिर कमेटी के अनुसार इस मंदिर की सात एकड़ जमीन अटेली गांव में भी पड़ती है। इस जमीन पर अटेली की पंचायत द्वारा कब्जा कर स्टेडियम बनाया जा रहा है। इसको लेकर गत दिनों बेगपुर गांव के लोगों व ठाकुर मंदिर कमेटी के लोगों ने एसपी व डीसी से भी मुलाकात की थी। वहीं अब ठाकुरजी मंदिर के जमीन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत अटेली द्वारा गांव में बनाए गए खेल स्टेडियम के संकेतक बोर्ड को तोड़ने पर अटेली ग्राम पंचायत व ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है। अटेली के सरपंच देवेन्द्र देवा समेत गांव के सैकड़ों लोगों ने अटेली थाने में पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । गांव में पंचायत भी हुई इससे पहले गांव में स्टेडियम को नुकसान पहुंचाने पर पंचायत हुई थी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि खेल मैदान को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन कड़ी व त्वरित कार्यवाही करे। अटेली गांव में खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीणों के साथ युवाओं में खुशी का माहौल बना हुआ था। जिला प्रमुख राकेश ने भी अटेली गांव व स्टेडियम के पक्ष में पहुंच कर कहा कि जिला पार्षद के कोटे से खेल मैदान का निर्माण किया गया है। अटेली गांव के सरपंच देवेंद्र देवा, विक्रम एडवोकेट, महेन्द्र डाक्टर, नंबरदार लक्ष्मी नारायण, शिवराज, रोहिताश, अनिल कुमार, रणबीर पंच, महेश पंच, हनुमान पंच, संजीव कुमार आदि ने बताया कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे खेल स्टेडियम में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे। स्टेडियम बनाने पर मंदिर के महंत व बेगपुर ग्राम पंचायत द्वारा विरोध करने पर मामला मंत्री आरती राव के अटेली कार्यालय और एसपी के पास पहुंच गया था। पुलिस प्रशासन के प्रति है नाराजगी बेगपुर के ग्रामीणों की शिकायत से अटेली के आधा दर्जन ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज होने पर अटेली के ग्रामीणों में पुलिस व प्रशासन के प्रति गहरी नाराज़गी बनी हुई है। शनिवार को बेगपुर के ग्रामीणों द्वारा खेल स्टेडियम के गेट व मैदान को ट्रैक्टर से समतल करने पर दोनों गांवों में तनाव बढ़ गया है। हालांकि मंत्री आरती राव के सचिव गोविंद गोस्वामी द्वारा दोनों ग्राम पंचायतों को समझाने पर मामला काफी सुलझ गया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के बीच में आने से मामला एक बार फिर बिगड़ गया है। अटेली के सरपंच देवेंद्र देवा ने कहा कि ग्राम पंचायत खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा स्थल बनाया है। ट्रैक्टर चलाकर स्टेडियम समतल करने और संकेतक बोर्ड तोड़ने से अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। ग्राम पंचायत अटेली का कहना है कि ने बीडीपीओ की अनुमति लेकर वैध तरीके से कार्य कर स्टेडियम को बनाया गया है। यह खेल स्टेडियम सभी के लिए है ना कि इसमें केवल अटेली के ग्रामीण व युवा ही खेलेंगे, अटेली से सटे हुए बेगपुर के युवा भी अपनी खेल क्रीड़ा कर सकेंगे। इस मामले में पड़ोसी गांव बेगपुर को शांतिपूर्ण सहयोग करना चाहिए। ठाकुरजी मंदिर के महंत व महामंडलेश्वर रामेश्वर दास ने कहा कि यह जमीन उनके मंदिर की है। इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
नारनौल में मंदिर की जमीन को लेकर दो गांव आमने-सामने:बेगपुर गांव में बने ठाकुर महाराज मंदिर जमीन को लेकर है विवाद
5