महेंद्रगढ़ के नारनौल में देर शाम पार्क में घूमने के लिए गई एक महिला की बाइक सवार दो युवकों ने चेन स्नैचिंग कर ली। इस बारे में महिला ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुल बाजार की रहने वाली पूनम बीती शाम शहर की पुरानी सब्जी मंडी के पीछे बने राव बंसी सिंह पार्क में घूमने के लिए अपनी सहेलियों के साथ गई थी। पार्क में घूमने के बाद वह वापस अपने घर आ रही थी। वह पार्क के बाहर थोड़ा आगे निकली ही थी कि बाइक पर सवार दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। जिस पर महिला ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास अनेक लोग जमा हो गए। पुलिस को दी सूचना वारदात की जानकारी लोगों ने तुरंत डायल 112 पर फोन करके पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिनमें दो संदिग्ध युवक बाइक पर जाते हुए दिखाई भी दे रहे हैं। लोगों ने जताया रोष इस घटना के बाद लोगों ने रोष जताया है। व्यापारी नीरज संघी, कैलाश सोनी पहलवान, मोहित जिंदल का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं इस पार्क के पास पहले भी दो बार हो चुकी हैं, मगर पुलिस प्रशासन ने किसी को भी नहीं पकड़ा है। ऐसे में बदमाश बेखौफ होकर इन घटनाओं को अंजाम देते हैं।
नारनौल में महिला के गले से चेन झपटी:पार्क से सहेलियों के साथ घर लौट रही, बाइक पर आए दो युवक
0