हरियाणा के नारनौल में एक फौजी की पत्नी के नाम से लगे बिजली के मीटर का एक माह का बिल दो लाख 27 हजार रुपए आ गया। अब परेशान महिला बिजली दफ्तर के चक्कर काट रही है, मगर उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। वहीं बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि उसके नाम से तीन मीटर लगे हुए हैं। मोहल्ला केशव नगर गली नंबर एक की रहने वाली महिला नीतू ने बताया कि उसका पति फौज में लगा हुआ है। उसने यहां पर एक छोटा सा मकान बनाया हुआ है। जिसमें दो कमरे, रसोई बरामदा वगैरा बना हुआ है। इस मकान का बिजली का अधिकतम बिल 500 रुपए उन्हाेंने अप्रैल माह में भरे थे, उसके बाद मई माह में पांच रुपए भरे गए। मगर अब जून माह का उनके पास जो बिल आया है, वह दो लाख 27 हजार रुपए का आ गया। ऐसे में बिल देखकर वे बड़े परेशान हैं। कभी 1200 रुपए से ज्यादा का नहीं भरा बिल उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर पूरा बिल ऑनलाइन जमा कराते हैं। इसके तहत उन्होंने गत वर्ष जून माह में 1259 रुपए, जुलाई 2024 में 671 रुपए, अगस्त में 421 रुपए, सितंबर में 309 रुपए, अक्टूबर में 379 रुपए, नवंबर में 441 रुपए, दिसंबर में 170 रुपए, जनवरी में 462, फरवरी में 300, मार्च में 374 रुपए, अप्रैल में 500 रुपए तथा मई में पांच रुपए का बिल जमा कराया था। जून का बिल आ गया दो लाख 27 हजार नीतू ने बताया कि नौ मई को बिल भरने के बाद उसके पास दस मई से दस जून तक का 559 यूनिट का बिल आया है। 559 यूनिट का 14 रुपए के हिसाब से 8023 रुपए का बिल बनता है, मगर बिल में दो लाख पांच हजार 70 रुपए का एसओपी चार्ज लगाया गया है। इसके अलावा अन्य चार्ज मिलाकर पूरा बिल दो लाख 27 हजार 567 रुपए का बन गया है। कई चक्कर काट चुकी नीतू ने बताया कि बिल ठीक करवाने के लिए वे कई बार निगम कार्यालय के चक्कर काट चुकी है, मगर बिल ठीक नहीं हुआ है। ठीक करने की बजाय निगम ने जुलाई माह में इसकी राशि और भी बढ़ाकर दो लाख 43 हजार रुपए कर दी है।
नारनौल में महिला को थमा दिया ढाई लाख का बिल:कई बार काट चुकी निगम कार्यालय के चक्कर, नहीं हो रहा कोई समाधान
2