हरियाणा के नारनौल में अटेली गांव के पास फ्रंट कॉरिडोर लाइन पर अज्ञात मालगाड़ी की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह अटेली गांव का रहने वाला था। घटना न्यू अटेली से न्यू डाबला की ओर जा रही मालगाड़ी के दौरान हुई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी चौकी प्रभारी ने मृतक का नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी चौकी प्रभारी नारनौल कैलाश शर्मा ने बताया कि बीती रात को करीब दो बजे उन्हें सूचना मिली कि फ्रंट कॉरिडोर लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे तथ शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद उसकी पहचान की तो उसकी पहचान अटेली गांव के ही अश्वनी कुमार के रूप में हुई। उसका मकान पटरियों के साथ ही बना हुआ है। हो सकता है वह रात को किसी काम से बाहर आया हो तथा ट्रेन की चपेट में आ गया। पत्नी की हो चुकी है पहले ही मौत मृतक अश्वनी की पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है तथा उसके दो लड़के हैं। एक बीए कर रहा है तथा दूसरा लड़का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जिसके चलते अब दोनों ही बच्चे बेसहारा हो गए।
नारनौल में मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति मरा:पटरियों को कर रहा था पार, पत्नी की हो चुकी पहले ही मौत
2