हरियाणा के नारनौल में गांव कोरियावास में बने मेडिकल कालेज का नाम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके नामकरण को लेकर ग्राम पंचायत कोरियावास व आसपास के लोग करीब 45 दिनों से धरने पर हैं, मगर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। अब बारिश का मौसम शुरू हो जाने के बाद भी धरने पर बैठे ग्रामीणों का हौसला कम नहीं हुआ है। गांव कोरियावास में मेडिकल कालेज बनकर तैयार है। गत एक मई से यहां पर नियमित ओपीडी भी जारी है। एक मई को जब यहां ओपीडी सेवाएं शुरू की गई तो इस कालेज का नाम महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल कालेज रखा गया। जबकि ग्रामीण इस मेडिकल कालेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से करवाना चाहती हे। इसको लेकर गत पांच मई को विवाद भी हो गया था। जब यहां पर मुख्य गेट के सामने महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल कालेज के नाम का बोर्ड लगाया गया तो ग्रामीणों ने इसको तोड़ दिया तथा मेडिकल कालेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से रखने की मांग करने लगे। छह मई से लगातार जारी है धरना इसी को लेकर ग्रामीणों ने छह मई को अपना टेंट मेडिकल कालेज के बाहर गाड़ दिया। जिसके बाद से ही लगातार धरना प्रदर्शन जारी है तथा ग्रामीण शहीद राव तुलाराम के नाम पर ही अड़े हुए हैं। ग्रामीण विकास कुमार, अजय सिंह, रोहताश आदि ने बताया कि जब तक मेडिकल कालेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से नहीं हो जाता, तब तक वे यहां से उठने वाले नहीं हैं। महर्षि च्यवन के पक्ष में भी अनेक लोग वहीं दूसरी ओर अनेक लोग इस कालेज का नाम महर्षि च्यवन ऋषि ही रहने देने के पक्ष में हैं। इस बारे में वरिष्ठ एडवोकेट मनीष वशिष्ठ ने पत्रकारवार्ता कर इसका नाम महर्षि च्यवन ही रहने देने की पैरवी की थी। उनके साथ अनेक संगठनों के सदस्य भी थे।
नारनौल में मेडिकल कालेज के बाहर धरना जारी:45 दिन से बैठे हैं ग्रामीण, राव तुलाराम करवाना चाह रहे हैं कालेज का नाम
5