हरियाणा के नारनौल में किलोमीटर स्कीम के तहत लगी बस के ड्राइवर ने रूट पर जाते समय बस को बैक किया तो उसने दूसरी रोडवेज बस में टक्कर मार दी। इससे स्टैंड पर खड़ी रोडवेज की बस क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद बस से सवारियां उतर गई। जिसके बाद सवारियों ने बस स्टैंड पर हंगामा किया। बाद में सवारियों को दूसरी बस में भेजा गया। नारनौल में किलोमीटर स्कीम के तहत एक बसें लगी हुई हैं। इनमें से एक बस सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर नारनौल से दिल्ली के लिए रवाना होनी थी, मगर बस निर्धारित समय पर नहीं आई। बस थोड़ा लेट बस स्टैंड पर पहुंची। यहां पर बस को बूथ पर लगाने के बाद उसमें सवारियां बैठ गई। सवारियों को बैठाने के बाद बस का कंडेक्टर अड्डा इंचार्ज दीवान सिंह यादव के पास आया। वाइपर भी नहीं चल रहा उसने अड्डा इंचार्ज को कहा कि बस का वाइपर नहीं चल रहा। इसलिए वे लेट हो गए। इस पर अड्डा इंचार्ज ने कहा कि पहले वाइपर ठीक करवाकर लाओ। बारिश के मौसम में खराब वाइपर हुई बस को नहीं भेजेंगे। इस दौरान नशे में धुत बस के ड्राइवर ने बस को बैक कर दिया। बैक करते समय बस झटके के साथ चली तथा दूसरे बूथ पर खड़ी बस में ड्राइवर ने टक्कर मार दी। सवारियों ने उतरकर किया हंगामा टक्कर लगने से रोडवेज की बस को भी हल्का सा नुकसान हुआ, मगर दोनों बसों में बैठी सवारियां नीचे उतर आई। जिसके बाद सवारियों ने बस स्टैंड परिसर में हंगामा कर दिया। सवारियों का कहना था कि इस प्रकार के शराब पीकर आए हुए ड्राइवर को क्यों भेजा जा रहा है। यह तो गनीमत रही कि ड्राइवर ने बस अड्डा परिसर में ही बस को ठोक दिया। अगर कहीं रोड पर एक्सीडेंट कर देता तो सवारियों को जान माल का नुकसान हो सकता था। सवारियों ने कई देर तक अड्डा इंचार्ज के कार्यालय में हंगामा किया। नहीं जाने दिया रूट पर वहीं इस हंगामे तथा घटना के बाद अड्डा इंचार्ज ने बस को वहीं बैक करवाकर खड़ा कर दिया तथा रूट पर नहीं जाने दिया। वहीं बस में बैठी सवारियों को समय अनुसार दिल्ली जाने वाली दूसरी बस में भेजा गया। लीज की है बस इस बारे में अड्डा इंचार्ज दीवान सिंह यादव ने बताया कि यह लीज की बस है। पहले ही बस को ड्राइवर लेट लेकर आया था। इसके बाद कंडेक्टर उतरकर आया तथा उसने कहा कि बस का वाइपर नहीं चल रहा है। इस पर मैंने कहा कि पहले वाइपर ठीक करवाकर लाओ। उसके बाद ही बस को रूट पर जाने दिया जाएगा। वहीं इसी दौरान ड्राइवर ने बैक करते समय बस को दूसरी बस में ठोक दिया। नहीं हुआ ज्यादा नुकसान हालांकि इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, मगर ड्राइवर की हालत देखते हुए बस को रूट पर नहीं जाने दिया। उन्होंने बताया कि इससे नाराज सवारियों ने हंगामा किया था, मगर उनको समझा दिया गया। जिसके बाद समय अनुसार दूसरी बस में सवारियों को भेज दिया गया। अड्डा इंचार्ज ने बताया कि यह बस नारनौल से दिल्ली-गुरुग्राम होते हुए जयपुर जाती है। जिसके बाद यह बस जयपुर से वापस नारनौल आती है। लोगों ने बना ली ड्राइवर की वीडियो इस घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर का वीडियो भी बना लिया। जिसमें ड्राइवर की हालत से ही लग रहा है कि वह नशे में है। वीडियो बनाते समय सवारियों ने उससे पूछा की वह कहा का रहने वाला है, तब उसने बताया कि वह अन्नंतपुरा का रहने वाला है। इस पर सवारी ने कहा कि तूने तो शराब पी हुई है। पेंट भी ठीक से नहीं पहनी हुई है। तब ड्राइवर ने हंसते हुए कि रात को पी थी। सुबह नहीं पी। तब सवारी ने कहा कि रात को पी हुई भी तेरी नहीं उतरी है। पैर भी ठीक से नहीं खड़े हो रहे हैं। ऐसे में सवारियों को कैसे ले जाएगा। इस पर ड्राइवर मुस्कुराता हुआ वहां से चला गया।
नारनौल में रोडवेज बस ने मारी दूसरी को टक्कर:सवारियों ने किया स्टैंड पर हंगामा, ड्राइवर ने की हुई थी ड्रिंक, लोगों ने बनाई वीडियो
1