हरियाणा के नारनौल में भिवानी जिला की लेडी टीचर मनीषा को न्याय दिलाने के लिए आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा मनीषा के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान महावीर चौक पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। मनीषा की मौत के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश बना हुआ है। वहीं लोग सरकार व पुलिस प्रशासन को भी मनीषा की मौत का जिम्मेवार बता रहे हैं। जिसके तहत मनीषा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च, धरना व प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी शहर में प्रदर्शन किया। जिसके तहत नगर परिषद के कर्मचारी नप के गेट पर एकत्र हुए। जिसके बाद वे प्रदर्शन करते हुए महावीर चौक तक पहुंचे। महावीर चौक पहुंचने पर उन्होंने वहां सरकार व भिवानी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रीतम, कपिल, गुरुमुख, जसवीर, जितेंद्र, श्रवण, सज्जन, राजेश, अमन, अविनाश व सीताराम सहित नप के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारी प्रीतम ने बताया कि सरकार व भिवानी पुलिस प्रशासन को इसमें ठोस कदम उठाना चाहिए तथा मनीषा की मौत किस वजह से हुई। उस बारे में सही तथ्यों को लाना चाहिए, ताकि लोग गुमराह न हों।
नारनौल में लेडी टीचर को न्याय दिलाने सड़कों पर लोग:नगर परिषद के कर्मचारियों ने किया शहर में प्रदर्शन
2