हरियाणा के नारनौल में अटेली थाना के गांव मोहनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 20 साल की विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। पुलिस को शनिवार शाम गांव मोहनपुर में एक 20 साल की प्रतिमा नामक विवाहिता की मरने की खबर लगी। खबर लगने पर पुलिस गांव मोहनपुर पहुंची। जहां से पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी महिला के मायका वालों को दी। सूचना मिलने पर मायके से मृतका का भाई अनिल कुमार भी पहुंच गया। जिसके बाद महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल की नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। छह माह पहले हुई थी शादी वहीं 20 साल की महिला की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। गांव में कोई महिला के सुसाइड करने की बात कह रहा है तो कोई करंट लगने से हुई मौत बता रहा है। वहीं पुलिस सभी एंगल से इसकी जांच करेगी। मृतका की यूपी की रहने वाली है तथा उसकी शादी करीब छह माह पूर्व ही हुई थी। नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम इस बारे में अटेली एसएचओ देवेंद्र ने बताया कि अभी मृतका के परिजनों द्वारा कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। गांव में पूछताछ जारी है। मृतका के परिजनों द्वारा शिकायत मिलने के बाद मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही पता चलेगा कि मृतका की मौत कैसे हुई।
नारनौल में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत:छह माह पहले ही हुई थी शादी, पुलिस को घर में पाई मृत
4