हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी कस्बा के पास नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर सीआईए महेंद्रगढ़ पुलिस ने एक कार से पांच कट्टों में 91 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से लाया जा रहा था, जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाना था। सीआईए पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से एक वर्ना गाड़ी में सवार युवक नशीला पदार्थ ला रहे हैं। यह गाड़ी दिल्ली नंबर की है। सूचना के आधार पर सीआईए ने नांगल चौधरी के पास नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की। नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी तब पुलिस ने एक वर्ना गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी को रुकवाकर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। पुलिस को गाड़ी में पांच कट्टे दिखाई दिए। इनको खोलकर देखा तो इनमें नशीला पदार्थ डोडा पोस्त मिला। जिसके बाद कांटा मंगवाकर इसको तुलवाया तो उनमें 91 किलोग्राम वजन मिला। इस बारे में पुलिस ने गाड़ी के चालक मनीष से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश से यह लेकर आया तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ की ओर ले जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक मनीष व एक अन्य व्यक्ति अंकित को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में नांगल चौधरी थाना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नारनौल में सीआईए पुलिस ने 91 किलो डोडा पोस्त पकड़ा:वर्ना गाड़ी में मध्यप्रदेश से ला रहे थे, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ले जाना था
3