हरियाणा के नारनौल में सीईटी की परीक्षा देने आए एक 18 साल के बच्चे की साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई। बच्चा भिवानी जिले का रहने वाला था। यहां पेपर देने के बाद जैसे ही वह सेंटर से निकला, उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आज उसका पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। भिवानी जिले के खरक कलां गांव निवासी 18 वर्षीय पारस नारनौल के रेवाड़ी रोड स्थित सुराना गांव में बने आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पेपर देने के लिए आया था। उसका टेस्ट शाम की शिफ्ट में था। जैसे ही वह टेस्ट देकर निकला तो उसको साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। इससे वह वहां पर रास्ते में गिर गया। उसके गिरते ही उसके साथ आए उसके भाई अनीश ने उसको संभाला। उसने अन्य लोगों की मदद से अपने भाई को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसको रेफर कर दिया। इसके बाद वे सरकारी अस्पताल में गए। जहां पर डाक्टरों ने पारस को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद शव का आज सोमवार को पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। दिल में था छेद मृतक पारस के चाचा अलकेश ने बताया कि पारस के दिल में छेद था। उसका उपचार भी चल रहा था। वह पढ़ाई में होशियार था। पहली बार ही वह सीईटी की परीक्षा देने के लिए बाहर आया था। हो सकता है वह परीक्षा देकर घबरा गया हो तथा गर्मी की वजह से उसको साइलेंट हार्ट अटैक आ गया हो। उन्हाेंने बताया कि उसका आज अंतिम संस्कार गांव खरक कलां में किया गया।
नारनौल में सीईटी का पेपर देने आए युवक की मौत:18 साल थी उम्र, साइलेंट हार्ट अटैक आया, भिवानी का था रहने वाला
1