हरियाणा के नारनौल में शहर के पास लगते गांव नसीबपुर के एक मकान में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें चोर एक स्विफट डिजायर गाड़ी में आता हुआ तथा गाड़ी से उतरकर मकान के अंदर घुसकर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। मकान के अंदर जाने के बाद एक ही मिनट में वह कुछ सामान लाकर गाड़ी में रखता हुआ दिखाई दे रहा है। यह सीसीटीवी फुटेज मकान मालिक ने पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। नारनाैल के साथ गांव नसीबपुर लगता है। इस गांव में बीती रात को चोर एक मकान में चोरी करके लाखों रुपए का सामान, जेवरात चुरा ले गया। मकान मालिक मुरारीलाल ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि वह महेंद्रगढ़ रोड पर गांव नसीबपुर में नांग तिहाड़ी गांव के पास बने एक मकान में रहता है। बीती रात उसके यहां चोर घुस आया तथा उसने मकान से चोरी कर ली। जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी को देखा तो दिखाई दिया कि चोर स्विफट गाड़ी में बैठकर आता है तथा घर में घुसकर सामान चोरी कर वापस घर में घुस जाता है तथा दुबारा से सामान चोरी करके लाकर वह वहां से भाग जाता है। किरायेदार के घर से भी चोरी पुलिस को दी शिकायत में मुरारीलाल ने बताया कि चोर उसके घर में से एलईडी, डीवीआर, गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक चिमनी, चांदी के गहने, झुमके, पैराें के कंगन आदि चुरा ले गया। इसके अलावा चोर मकान के ऊपर रह रहे किरायेदार के यहां से भी सिलेंडर, इंवेर्टर, बैटरी, मिक्सी, एलईडी टीवी, पानी का आरओ, सिलाई मशीन व कपड़े सहित हजारों रुपए का सामान चुरा ले गया। सुबह जब वे उठे तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी लगी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
नारनौल में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज आई सामने:स्विफट डिजायर गाड़ी में बैठकर आया चोर, नकदी और सामान चुराकर रखा
4