हरियाणा के नारनौल में अटेली थाना के गांव में हुए सड़क हादसे में एक 22 साल के युवक की मौत हो गई। युवक अविवाहित था तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव का नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक हर्ष कुमार के मामा अजय कुमार ने बताया कि गांव अटेली निवासी 22 वर्षीय हर्ष कुमार शनिवार को बाइक पर सवार होकर कहीं काम जा रहा था। इस दौरान नंगली भाेजावास रोड पर नहर के नजदीक शिमली गांव के कट पर एक तेज रफ्तार वैगनआर चालक शुभम नामक युवक तेज गति से अपनी कार को चलाता हुआ लाया तथा उसने हर्ष को सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में हर्ष सड़क पर गिर गया तथा उसको काफी चोटें आई। आसपास के लोगों ने उसको तुरंत अटेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
नारनौल में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत:बाइक पर था सवार, वैगनआर कार के ड्राइवर ने मारी टक्कर
1