हरियाणा के नारनौल में अज्ञात पिकअप ड्राइवर ने ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहे किसान को टक्कर मार दी। इस हादसे में किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना के गांव दुबलाना में महेश नामक 30 वर्षीय किसान अपने ट्रैक्टर पर बैठकर खेतों में रात को करीब साढ़े नौ बजे गया था। इसके बाद सुबह तक उसका कोई पता नहीं चला। सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो खेतों में ट्रैक्टर दूसरी तरफ तथा उसके पास हल पर उसका शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों तथा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम कराया। वहीं परिजनों ने जब खेतों में जांच की तो उन्हें पिकअप गाड़ी के टायरों जैसे निशान दिखे। जिस पर परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अज्ञात पिकअप चालक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे वह हल के ऊपर जा गिरा। हल पर सिर लगने से उसकी मौत हो गई। रात को खेतों की ओर कोई गया नहीं, इसलिए शव सुबह तक वहीं पर पड़ा रहा।
नारनौल में हुए हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत:ट्रैक्टर से जा रहा था खेतों में, अज्ञात पिकअप ड्राइवर ने मारी टक्कर
3