हरियाणा के नारनौल में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवा शव उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस बारे में पुलिस ने एक अज्ञात ट्रोला चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। दिल्ली मुंबई फ्रेट कॉरिडोर पर अटेली गांव की 45 वर्षीय महिला की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। नारनौल जीआरपी चौकी इंचार्ज कैलाश चंद शर्मा ने बताया की सुमन नाम की महिला रविवार को शोच जाने के लिए पटरियों को पार कर रही थी इसी दौरान फ्रेट कॉरिडोर लाइन पोल नंबर 1302/15/17 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से वह घायल हो गई। हादसे के उपरांत उसको नारनौल सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पुलिस ने अपनी कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम करा कर महिला का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। ट्राले की टक्कर में बाइक सवार की मौत एक दूसरे हादसे में नेशनल हाईवे 11 पर सुजापुर के समीप ट्राले व बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। अटेली पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। अटेली क्षेत्र के गणियार निवासी 47 वर्षीय देवानंद बाइक से सुजापुर होते हुए सर्विस रोड़ से अपने गांव जा रहा था। उसी समय बाइक ट्राले से जा टकराई तथा गंभीर घायल हो गया। वहां उपस्थित लोगों ने अस्पताल में भेजा परंतु चोट ज्यादा होने के चलते उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नारनौल में हुए हादसों में महिला व पुरुष की मौत:शोच के लिए पटरियों पर जा रही थी, ट्रेन की चपेट में आई
1