हरियाणा के नारनौल में रविवार रात से सोमवार सुबह तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हुई। 12 घंटों के दौरान नारनौल में 84 एमएम पानी गिरा, जो इस सीजन में सर्वाधिक है। वहीं बारिश की वजह से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर में कई जगह जलभराव भी हुआ है। नारनौल शहर व आसपास के गांवों, अटेली कस्बा तथा महेंद्रगढ़ में रविवार शाम से बारिश का दौर बना हुआ है। अभी सावन माह शुरू नहीं हुआ है, मगर सावन जैसी झड़ी लगी हुई है। रात भर तेज गरज व चमक के साथ पूरे जिला में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश की वजह से किसानाें के चेहराें पर भी खुशी है, क्योंकि उनकी बाजरे की फसल को इस बारिश से बहुत ज्यादा फायदा होगा। वहीं इस सीजन में पहली बार यह पूरे जिले में एक साथ अच्छी बरसात हुई है। बिजली व्यवस्था चरमराई बारिश की वजह से शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। खासकर सिटी सिक्स तथा पुल बाजार फीडर का खराब हाल है। यहां पर बारिश की वजह से कई जगह तार टूट गए। वहीं बिजली की लाइनों में फाल्ट आ गया। जिसके कारण रात भर लाइट का आना जाना लगा रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। कई जगह भरा पानी रात भर हुई बारिश की वजह से कई जगह जल भराव भी हो गया। शहर के सैन चौक, पार्क गली, पुल बाजार, नई सराय, अनाज मंडी, पुरानी कचहरी में घड़ी वाले बाबा की मजार के पास, नलापुर, भाटवाड़ा समेत अनेक मोहल्लों में पानी जमा हो गया। सुबह बच्चों को हुई परेशानी बारिश की वजह से सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलभराव होने के कारण पैदल स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान हुए।
नारनौल में 12 घंटों में बरसा 84 एमएम पानी:पूरे महेंद्रगढ़ जिले में हुई अच्छी बारिश, शहर में जगह-जगह हुआ जलभराव
2