हरियाणा के नारनौल में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज कोरियावास मेडिकल कॉलेज कोरियावास का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सत्र से मेडिकल कालेज में कक्षाएं शुरू होने की पूरी संभावनाएं हैं। वहीं उन्होंने कॉलेज के नाम को लेकर चल रहे धरने का समर्थन करते हुए सीएम से इसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मेडिकल कॉलेज काेरियावास में ओपीडी शुरू होने के बाद पहली बार दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करने के साथ-साथ काॅलेज से संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है। उन्हें उम्मीद है कि इसी सत्र से यहां पर एमबीबीएस व अन्य कोर्सों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए कॉलेज की तरफ से सभी तैयारियां हो गई हैं। चल रही डाॅक्टर लगाने की प्रक्रिया उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्राध्यापक व डाॅक्टर लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है। इसके लिए आवेदन मांगे हुए हैं। जल्द ही यहां पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने से यहां के लोगों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। जिससे यहां के लोगों के अलावा आसपास के लोगों को बहुत फायदा होगा। धरना देने वालों से मिली, दिया आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मेडिकल काॅलेज के बाहर कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन ऋषि से बदलकर राव तुलाराम रखने की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों से भी मुलाकात की। धरना कमेटी के विकास यादव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेडिकल काॅलेज का नाम राव तुलाराम के नाम से करवाने की सिफारिश करेंगी। इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव, मनीष मित्तल, संदीप यादव, राजेंद्र सरपंच भुंगारका, सतबीर गहली, छोटेलाल यादव, महेश यादव व मनोज सेका समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कई कार्यक्रमों में लिया भाग स्वास्थ्य मंत्री आरती राव आज सबसे पहले नसबीपुर स्थित राव तुलाराम शहीदी स्मारक पहुंची। जहां पर उन्होंने राव तुलाराम की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इसके बाद वे गांव रघुनाथपुरा में गई। वहीं उन्होंने भाजपा के पूर्व जिला प्रधान दयाराम यादव के घर चाय भी ली।
नारनौल मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं:स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कर रहे पूरे प्रयास, धरना दे रहे लोगों को दिया समर्थन
2