हरियाणा के नारनौल में गांव कोरियावास में बने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एडमिशन के लिए 100 सीटें मिलने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है। पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया है। वहीं यहां धरना स्थल पर बैठे गांव कोरियावास के लोगों ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार जताया है। नारनौल के गांव कोरियावास में 725 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज बना है। सरकार ने इसका नाम महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज रखा है। 800 बेड के इस कॉलेज में एक मई से ओपीडी शुरू हो गई थी। तब से यहां के लोग इस कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की मांग कर रहे थे। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने केंद्र को पत्र लिखा था। वहीं पूर्व विधायक डा. अभय सिंह ने शीर्ष नेताओं से इसमें कक्षाएं शुरू करने की मांग की थी। बीते कल इस मेडिकल कॉलेज में केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा यूजी कक्षाओं की काउंसलिंग में शामिल कर लिया गया है तथा इसके लिए 100 सीटें निर्धारित कर दी गई हैं। जिसके बाद से यहां के लोगों में खुशी का माहौल है। यहां के लोगों का कहना है कि इससे न केवल नारनौल बल्कि संपूर्ण जिला महेंद्रगढ़ के लिए उन्नति के नए अवसर मिलेंगे। पूर्व सिंचाई मंत्री ने जताई खुशी पूर्व सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिला स्वीकृति मिलने पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे सीएम नायाब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रयासों का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज की मंजूरी करवाने से लेकर निर्माण तक उन्होंने अहम भूमिका निभाई है तथा कभी भी इसके काम को रुकने नहीं दिया। उन्होंने शिलान्यास के समय जो जनता से वादा किया था, वह अब पूरा हो गया है। मंजू चौधरी ने भी जताया आभार वहीं नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने भी मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें मिलने पर सरकार व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार प्रकट किया है। उन्हाेंने बताया कि इसके लिए उन्हाेंने स्वास्थ्य मंत्री व सरकार से सिफारिश की थी। धरने पर बैठे लोगाें ने बांटे लड्डू मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन से राव तुलाराम रखने की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर चार महीने से बैठे लाेगों ने भी लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया है। लोगों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में दाखिले होने से क्षेत्र का नाम बढ़ेगा तथा विकास होगा।
नारनौल मेडिकल कॉलेज में सीटें मिलने पर लोगों में खुशी:एमबीबीएस की 100 सीटों पर होगा इसी बार नीट क्वालिफाई बच्चों का दाखिला
4