हरियाणा के नारनौल से एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर से लापता हो गई। इस बारे में छात्रा के भाई ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस में दी गई शिकायत में अटेली थाना के गांव मोहम्मदपुर निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन अटेली कॉलेज में पढ़ती है। बीते कल वह कॉलेज में जाने का नाम लेकर घर से निकली थी। लेकिन कॉलेज के बाद वह घर पर शाम तक नहीं पहुंची। कई जगहों पर की तलाश जब वह शाम तक घर पर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी सहेलियों व आसपास तथा रिश्तेदारियों में कई जगह पर उसकी तलाश की, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने थाने में आकर एक शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने अपनी बहन को तलाश करने की गुहार पुलिस से लगाई है।
नारनौल से एक छात्रा हुई घर से लापता:कॉलेज जाने का नाम लेकर निकली थी घर से, वापस नहीं आई
1