हरियाणा के नारनौल में शहर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने आने वाली एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। इस बारे में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में शहर के नजदीकी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 साल की लड़की यहां महेंद्रगढ़ रोड पर एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने के लिए आती है। बीते कल भी वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे संस्थान में पढ़ने के लिए आई थी, मगर वह वहां पर नहीं पहुंची तथा कहीं चली गई। शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने अपने सभी मित्र व रिश्तेदारी में भी उसका पता किया, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। उन्होंने महेंद्रगढ़ रोड स्थित संस्थान जाकर भी कैमरे चेक किए, मगर वह संस्थान आती हुई नहीं दिखाई दी। वहीं एक कैमरे में रोड के दूसरी ओर से सुबह करीब साढ़े नौ बजे जाती हुई दिखाई दे रही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
नारनौल से एक 15 साल की लड़की लापता:महेंद्रगढ़ रोड पर आती है काचिंग के लिए, कैमरे में दिखी दूसरी ओर जाती
6
previous post