हरियाणा के नारनौल में नागरिकों की डिमांड पर आज जैलाफ गांव से नारनौल के लिए एक नए बस रूट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने जैलाफ गांव में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नया मार्ग जाखनी, महरमपुर, धरसूं, मंडलाना और नसीबपुर होते हुए नारनौल पहुंचेगा जिससे इन सभी गांवों के निवासियों को सीधा और सुगम परिवहन मिलेगा। इस पहल से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह नया रूट न केवल यात्रा के समय को कम करेगा बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। ग्रामीण लंबे समय से इस तरह के परिवहन साधन की मांग कर रहे थे, और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा कर क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जैलाफ गांव के सरपंच अमर सिंह, खोडमा के सरपंच बहादुर सिंह, पंच अमर सिंह, जाखनी के सरपंच सुंदर और मेहरमपुर के सरपंच सतपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव की इस जनहितैषी पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नया बस रूट शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के लिए नारनौल तक पहुंचने में ग्रामीणों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हमेशा हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर दिया है। उनका मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान की कुंजी है। यह नया बस रूट इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो हरियाणा को विकास के पथ पर आगे ले जाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नारनौल से गांव जैलाफ के लिए बस सेवा शुरू:विधायक ओमप्रकाश यादव ने किया शुभारंभ, नए रुट पर चलेगी यह बस
1
previous post