हरियाणा के नारनौल से गायों को भरकर ले जाई जा रही कैंटर गाड़ी को नेशनल हाईवे नंबर 11 नारनौल-रेवाड़ी रोड पर काठूवास के पास राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया। यह गाड़ी सुबह करीब ढाई बजे नारनौल से गाय व बेलों को भरकर निकली थी। जिसकी शिकायत नारनौल के एक युवक द्वारा पुलिस को की गई थी। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद नाकेबंदी से यह गाड़ी राजस्थान में पकड़ी गई। नारनौल से सुबह ढाई बजे रॉकी सैनी नामक युवक किसी काम से अपने घर जा रहा था। रेलवे फाटक के पास उसको एक कैंटर गाड़ी में गायों व बेलों को भरते हुए कुछ युवक दिखाई दिए। रात को अंधेरा होने के कारण उसने समझा कि नारनौल का ठेकेदार जिसने गाय व बैल पकड़ने का ठेका लिया है, वह गाड़ी भर रहा है। इस पर वे उसको धक्का देकर वहां से भाग गए। जिसके बाद रॉकी सैनी ने डायल 112 पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला में नाकेबंदी करा दी। वहीं साथ लगते राजस्थान की पुलिस को भी इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद नेशनल हाईवे नंबर 11 के टोल प्लाजा काठूवास पर पुलिस ने नंदी गोशाला मांढन के साथ मिलकर सुबह करीब तीन बजे अटेली की ओर से आ रही कैंटर गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, मगर ड्राइवर गाड़ी को मोड़कर काठूवास पुलिस कीर ओर भाग गया। पीछा करने पर सुबह साढ़े चार बजे विजय नगर की पहाड़ियों के पास टायर फटी हुई गाड़ी मिली। जिसकी जांच करने पर उसके अंदर सात गोवंश बंधे हुए मिले। वहीं ड्राइवर व उसके साथी मौके से फरार हो गए। सभी गोवंश को ठूंस ठूंसकर भरा गया था। इसके बाद वाहन को जब्त कर थाने लाया गया। वहीं गोवंश को गोशाला में पहुंचाया गया।
नारनौल से गोतस्करी कर ले जाई जा रही गाड़ी पकड़ी:राजस्थान पुलिस ने काठूवास के पास पकड़ा, सात गोवंश ठूंस ठूंसकर भरे थे
4