Murder In Nalanda: नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कुंभरी नदी से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की हत्या बेरहमी से ईंट और पत्थर से कुचल कर की गई थी उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पाकर बिंद थाना अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
साजिश के तहत की गई बेटे की हत्या
मृतक की पहचान बिंद गांव निवासी स्वर्गीय शिवबालक रविदास के 36 वर्षीय पुत्र राजू रविदास के रूप में हुई है. राजू के शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि हत्या पीट-पीट कर की गई है. मृतक की मां छठिया देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम कुछ लोग उसके बेटे राजू को घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा, उन्होंने आशंका जताई कि साजिश के तहत उसके बेटे को बुलाकर पहले से योजना बनाकर उसकी हत्या की गई है.
मां ने रोते हुए बताया कि राजू हरियाणा के एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. करीब दस दिन पहले ही वह अपने गांव लौटा था राजू की पत्नी इस समय अपने मायके गई हुई है, घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के लौटने के बाद उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एफएसएल टीम साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी
घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है, हत्या कर शव को नदी में फेंकने की पुष्टि हुई है. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का यह भी कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: 7 जुलाई को जन सुराज जॉइन कर रहे मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर को लेकर कह दी बड़ी बात
नालंदा में युवक की निर्मम हत्या, ईंट-पत्थर से कुचलकर शव नदी में फेंका, इलाके में सनसनी
1