फाजिल्का के सरहदी इलाके में बाढ़ आई हुई है। जिसके चलते ढाणी सुहावा सिंह में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दो पावन स्वरूप रखे हुए थे। जिन्हें अब कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब हिमाचल प्रदेश की टीम द्वारा चलाई गई नांव के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। नांव में सवार संस्था के सेवादारों द्वारा शबद कीर्तन का जाप करते हुए नाव के जरिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरुप बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थानों पर लाए गए हैं। जानकारी देते हुए सेवादार सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना दी गई कि फाजिल्का के सतलुज नदी के उसे पार ढाणी सुहावा सिंह है। जहां पर पानी ने चारों तरफ से ढाणी को घेर रखा है और वहां पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दो पावन स्वरुप हैं। दूसरे श्री गुरुद्वारा साहिब में किया सुशोभित इसके बाद उन्होंने श्री कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब द्वारा चलाई गई नाव के जरिए सेवादारों ने ढाणी तक पहुंच की और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दो पावन स्वरुप को अंदर से बाहर लाया गया और नाव के जरिए धार्मिक शब्दों का जाप करते हुए सुरक्षित स्थानों पर लाया गया। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके से लाए गए इन पावन स्वरुप को फाजिल्का के गोशाला रोड पर श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में सुशोभित किया गया है।
नाव से श्री ग्रंथ साहिब को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया:फाजिल्का के सरहदी इलाकों में बाढ़, ढाणी सुहावा सिंह में चारों तरफ पानी भरा
6