ना रजनीकांत ना आमिर खान, ‘कुली’ का ये एक्टर है सबसे अमीर, 3310 करोड़ की है नेटवर्थ, नाम जान हैरान रह जाएंगे

by Carbonmedia
()

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ साल की मच अवेटेज फिल्म है. इस मूवी की जबरदस्त स्टार कास्ट, दमदार ट्रेलर और अनिरुद्ध रविचंदर के शानदार म्यूजिक की वजह से ये पहले ही फैंस के बीच काफी हाईप क्रिएट कर चुकी है. वहीं आमिर खान, नागार्जुन, उपेंद्र और पूजा हेगड़े जैसे बड़े नाम भी इस एक्शन से भरपूर फिल्म का हिस्सा हैं. चलिए आज यहां जानते हैं कुली के इन स्टार्स में सबसे दौलतमंद कौन है?
कुली का कितना है बजट?  सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इसका कुल बजट 375 करोड़ रुपये है. वहीं रजनीकांत को उनके किरदार के लिए 150 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले हैं जबकि निर्देशक लोकेश को 50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. बाकी पैसा सेट, कलाकारों, क्रू और मार्केटिंग पर खर्च किया जाएगा. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और अन्य भाषाओं में रिलीज़ होगी.
रजनीकांत की कितनी है नेटवर्थरजनीकांत, साउथ के सुपरस्टार है. उनका 30,000 रुपये की मामूली कमाई से लेकर 100 करोड़ रुपये प्रति फिल्म की कमाई तक का सफ़र आज भी लाखों लोगों को इंस्पायर करता है. जल्द कुली में नजर आने वाले रजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है और वे अपनी फिल्मों से 125 से 250 करोड़ तक फीस वसूलते हैं.
आमिर खान की कितनी है नेटवर्थकुली में आमिर खान भी दमदार रोल में नजर आएंगे. बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट की नेटवर्थ की बात करें तो वे इस मामले में रजनीकांत से आगे हैं. उनकी नेटवर्थ 1862 करोड़ रुपये है. आमिर खान अपनी फिल्मों से 100 से 200 करोड़ तक फीस वसूलते हैं.
नागार्जुन की कितनी है नेटवर्थकुली में नागार्जुन का भी अहम रोल है. दौलत के मामले में ना रजनीकांत और ना ही आमिर खान उनके आगे टिकते हैं. यानी वे कुली के स्टार्स में सबसे ज्यादा अमीर हैं.  बता दें कि नागार्जुन कुली के स्टार्स में सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनकी नेटवर्थ 3310 करोड़ रुपये है. नागार्जुन एक्टिंग ही नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूस कर मोटा पैसा कमाते हैं उनका अपना स्टूडियो है साथ ही वे  3 रियल्टी एंटरप्राइजेज, एक रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन फर्म के भी हेड हैं. उनकी स्पोर्ट्स टीम भी है.
पूजा हेगड़े की कितनी है नेटवर्थपूजा हेगड़े ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमाम फिल्मों में काम किया है. अब वे कुली मे नजर आएंगीं. पूजा की नेटवर्थ की बात करें तो ये 50 से 60 करोड़ रुपये है.
उपेंद्र की कितनी है नेटवर्थकुली की स्टार कास्ट में उपेंद्र का नाम भी शामिल है. उपेंद्र की नेटवर्थ 78 करोड़ रुपये है. उपेंद्र अपनी फिल्मों से 10 से 15 करोड़ रुपये बतौर फीस कमाते हैं.
ये भी पढ़ें:-कैटरीना कैफ या विक्की कौशल में कौन है ज्यादा रईस? जानें- दोनों की नेटवर्थ में कितना है अंतर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment