भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बिल्डिंगों का डाटा जुटाने को लेकर सर्वे कराने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स व जीआईएस सेल के अफसरों संग मीटिंग की। जिसमें प्लान तैयार किया गया कि रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल बिल्डिंगों की सटीक जानकारी के लिए यूआईडी (यूनीक आइडेंटिफिकेशन) नंबर से लिंक कर एक डाटाबेस तैयार कराया जाएगा। पीएमआईडीसी की आईटी सेल इंचार्ज सिमरजीत कौर, जिओ-ग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) इंचार्ज अनूप कौर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिल्डिंगों का डाटा जुटाने को लेकर यूआईडी नंबर से लिंक करने के बारे जानकारी दी। कमिश्नर ने बताया कि 2013-14 में मैप माई इंडिया के माध्यम से शहर की संपत्तियों का सर्वे कराया गया था। साथ ही यूआईडी नंबर दिए गए थे। कमिश्नर ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टैक्स वसूली से पहले उक्त संपत्तियों को सर्वे के अनुसार यूआईडी से लिंक किया जाए और करदाताओं को उनके यूआईडी नंबर की जानकारी भी दें, ताकि टैक्स वसूली के समय यह पता चल सके कि शहर में कितनी बिल्डिंग्स का टैक्स बकाया है। इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर विशाल वधावन, दलजीत सिंह, जसविंदर सिंह, दविंदर सिंह बब्बर, राज कुमार, गुरप्रीत सिंह भाटिया, मनी शर्मा, सीएफसी इंचार्ज हाकम सिंह व अन्य मौजूद रहे। शहर में बिल्डिंगों का डाटा गूगल मैप से निकालने का प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसका डेटा निकाले जाने के बाद यूआईडी से लिंक कराया जाएगा। पोर्टल पर यह सारा डाटा फीड होगा। जिसके जरिए टैक्स कलेक्शन में आसानी होगी।
निगम कमिश्नर ने बिल्डिंगों का डाटा जुटाने को सर्वे कराने के लिए की मीटिंग
7