भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम के लैंड विभाग ने शुक्रवार दोपहर बाद दुर्ग्याणा मंदिर परिसर को जाने वाली सड़क से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की। टीम ने श्री बाला जी कांप्लेक्स के कुछ दुकानदारों का बाहर रखा सामान उठाया। इसके बाद टीम मौके से चली गई। परंतु सड़क पर अड्डा जमाए बाहरी लोगों का कोई सामान नहीं हटाया गया। इस सड़क के दोनों ओर कई लोगों ने रेहड़ियां, फड़ियां, चारपाइयां लगाकर कब्जा कर रखा है। 20 फुट चौड़ी सड़क अब सिर्फ 5 फुट की रह गई है। दैनिक भास्कर ने 9 जुलाई के अंक में ‘दुर्ग्याणा को जाने वाले सड़क पर दुकानदारों का कब्जा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद निगम हरकत में आया, पर कार्रवाई अधूरी रही। दुर्ग्याणा मंदिर के मुख्य गेट के पास हाल सबसे खराब है। एक ओर दुकानदारों ने सड़क पर सामान फैला रखा है। दूसरी ओर टेबल-कुर्सियां लगाकर लोगों को बैठाकर खाना परोसा जा रहा है।
निगम ने दुर्ग्याणा परिसर में खानापूर्ति को हटाए कब्जे
4
previous post