नितिन गडकरी से मिले हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश:टैक्सी परमिट की अवधि 15 साल करने, स्क्रैप योजना में लंबित राशि जारी करने का आग्रह

by Carbonmedia
()

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले। उन्होंने हिमाचल में ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की अवधि 12 से बढ़ाकर 15 साल करने का आग्रह किया। अन्य राज्यों में यह अवधि 15 साल है। इसे देखते हुए राज्य के टैक्सी ऑपरेटर भी लंबे समय से यह मांग उठा रहे थे। राज्य के परिवहन विभाग ने भी लिखित में केंद्र सरकार को इसे लेकर प्रस्ताव भेज रखा है। आज मुकेश अग्निहोत्री ने खुद यह मामला केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाया। इसमें कहा गया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 59 तथा सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, 1989 के नियम 82 के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण को वाहन की उम्र निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है। वर्तमान में, मोटर कैब के लिए अधिकतम परमिट अवधि 9 वर्ष और अन्य वाहनों के लिए 8 वर्ष तय है। हालांकि, ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट रूल्स, 2023 के अंतर्गत टैक्सी/मैक्सी कैब/बस के लिए यह अवधि 12 वर्ष निर्धारित की गई है। मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह इस अवधि को 15 वर्ष तक बढ़ाने पर विचार करे। इससे सैकड़ों टैक्सी चालकों और ऑपरेटरों को राहत मिलेगी। अग्निहोत्री ने स्क्रैप योजना में लंबित राशि मांगी इस दौरान डिप्टी सीएम ने राज्य में पुराने स्क्रैप वाहनों के लिए केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत शेष धनराशि जारी करने का आग्रह किया। इस योजना के तहत 15 साल पुराने वाले स्क्रेप करने पर केंद्र सरकार बजट देती है। मगर इस योजना में कुछ बजट केंद्र के पास लंबित है। बल्क ड्रग पार्क को जोडने वाली सड़क NH बनाने का आग्रह हिमाचल प्रदेश के ऊना में बन रहे बल्क ड्रग पार्क को जोड़ने वाली नंगल अजोली मोड से जेजों तक सड़क को नेशनल हाईवे घोषित करने का मामला भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया। उन्होंने इस सड़क के लिए 429 करोड़ की राशि मंजूर करने का आग्रह किया। ‌साथ ही उन्होंने अमृतसर से होशियारपुर फोरलेन NH को बनखंडी से झलेड़ा तक फोरलेन करने की भी मांग रखी। अग्निहोत्री ने जेजों मोड से टाहलीवाल चौक बाया भाई जी का मोड तक तीन पुलों सहित सड़क के उन्नयन को लेकर 48.69 करोड स्वीकृत करने की मांग रखी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment