जालंधर| मानसून के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की अगुवाई में जिला प्रशासकीय कॉम्पलेक्स में मीटिंग हुई। इसमें डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल भी मौजूद रहे। मंत्री ने मीटिंग में पंजाब राज्य बिजली निगम के अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। वहीं डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि शहर में लटकी हुई ढीली, बेकार और क्षतिग्रस्त तारों को हटाने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके है। हेल्पलाइन नंबर को अधिक से अधिक प्रचारित और प्रसारित करने के लिए भी कहा। मीटिंग में जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, दिनेश ढल्ल, जीआईटी चेयरपर्सन राजविंदर थियाड़ा सहित पीएसपीसीएल के अधिकारियों मौजूद रहे।
निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
6
previous post