1
जालंधर| वातावरण को स्वच्छ और हरा भरा रखने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इंडस्ट्रियल टाउन डाकघर कर्मियों ने निविया पार्क में पौधारोपण किया। लेखक और कवि नीरज झांजी ने बताया कि सावन मास में पौधारोपण समय की मांग है और बारिश के मौसम में इसका महत्व और बढ़ जाता है। इसलिए सभी को आगे आकर इसे एक मुहिम के तौर पर लेकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा और स्वच्छ हो सके। यहां उप डाकपाल मोनिका अरोड़ा, सर्वजीत, दिनेश व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।