भास्कर न्यूज | जालंधर निवेश संबंधी मंजूरियों और अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए अब सीधे जिला प्रशासन से संपर्क कर सकेंगे। निवेशकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 0181-2602139 और एक्शन लाइन व्हाट्सएप नंबर 9646222555 शुरू किया है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने उद्योग समेत विभिन्न विभागों और निवेशकों के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल निवेशकों की सुविधा के लिए की गई है। इससे निवेशकों और संबंधित विभागों के बीच संवाद और आसान हो जाएगा। डीसी ने कहा कि प्रशासन उद्यमियों को निवेश करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने देगा। उन्होंने इन्वेस्ट पंजाब बिजनेस फर्स्ट पोर्टल पर निवेशकों द्वारा जमा किए गए आवेदन प्राप्त करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय के भीतर उनका निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान एडीसी विवेक कुमार मोदी, जीएमडी आईसी दीप सिंह गिल मौजूद रहे। बैठक में जानकारी देते डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल साथ एडीसी विवेक मोदी।
निवेशकों के लिए हेल्पलाइन नंबर व एक्शन लाइन व्हाट्सएप नं. जारी
1